ज़िन्दगी की नज्म अक्सर गुनगुनाया कीजिए
हसीं बनके आप हमेशा मुस्कुराया कीजिए
भूले से भी गम कोई आकर जो दस्तक दे कभी
अनसुना कर दीजिये,भूल जाया कीजिए
गुजारी तमाम उम्र तुमने कल की परछाई मैं
आज को अब मुस्कुराकर गुदगुदाया कीजिए
सादगी भी इतनी कहाँ अच्छी है ए
हुज़ूर
तौर तरीके जलवे वाले आजमाया कीजिए
कभी कभी किसी पैरहन की जुम्बिश को
याद करके तार मन के झंझानाया कीजिए
ज़िन्दगी बाकी है अब भी तमन्नाएं मौजूद हैं
तन्हाई मैं नज्म मेरी गुनगुनाया कीजिए