हां तय था तेरा जाना
तो गमज़दा किस बात से हूं
तेरी बेरुखी से हैरान नहीं मैं
ताज्जुब अपने जज़्बात से हूं
सुकून तो दिन में भी नहीं था
फिर खफा क्यूं हर रात से हूं
लोग कहते हैं ये फितूर है मेरा
क्या मै अकेला इस जात से हूं
कल ख्वाब में सिर्फ उनकी आंखें ही देख पाया
मै परेशान उनके हिजाब से हूं
तुझसे जुड़े सवाल ये दिल मुझसे पूछता है
मै नाराज़ उन तमाम सवालात से हूं
मेरे आंसू छुपा लेते है अपने बूंदों से
कुछ इस कदर करीब मै इस बरसात से हूं
ये जो वक़्त - बेवक्त चले आते हैं
मै रूबरू तेरे हर ख्यालात से हूं
हर धड़कन में अब बगावत सी है
मै खफा पूरी कायनात से हूं
अब सवाल करना छोड़ चुका हूं
मै वाक़िफ उनके हर जवाब से हूं
वहम ना रखना कि मै हार गया तुझसे
मै हारा सिर्फ अपने हालात से हूं
Edited by :- Chaitanya gopal